Here Radha Krishna Shayari, Radha Krishna Status For Whatsapp With Images, for your WhatsApp DP. Radha Krishna Shayari in Hindi and Kattar Hindu Status. Also here are Radha Krishna Quotes for WhatsApp and Facebook.
Download Radha Krishna Shayari Images Or Quotes and copy the Shayari and share the quotes on social media. Radha Krishna Images With Quotes Download.
Contents
Radha Krishna Shayari

कर भरोसा राधे नाम का
धोखा कभी न खायेगा….
हर मौके पर कृष्ण
तेरे घर सबसे पहले आयेगा
जय श्री राधेकृष्ण.

अधूरा है मेरा इश्क तेरे नाम के बिना,
जैसे अधूरी है राधा श्याम के बिना।

रंग बदलती दुनिया देखी, देखा जग व्यवहार
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार

पाने को ही प्रेम कहे,
जग की ये है रीत
प्रेम का सही अर्थ समझायेगी
राधा-कृष्णा की प्रीत

श्याम की बंसी जब भी बजी है
राधा के मन में प्रीत जगी है
Radha Krishna Shayari Hindi

कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी,
इन नैनों में खो गये मेरे बांके बिहारी

इन आंखो को जब तेरा दीदार हो जाता है
मेरा तो हर दिन सांवरे त्योहार हो जाता है

राधा को कन्हैया ने प्यार का पैगाम लिखा
पूरे खत में सिर्फ़ राधा-राधा नाम लिखा

प्यार मे कितनी बाधा देखी
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी

बड़ी बरकत है कान्हा तेरे इश्क़ में,
जब से हुआ है कोई दूसरा दर्द ही नहीं होता !
राधा कृष्णा शायरी

हे कान्हा फर्क बस इतना ही है हम दोनों की तन्हाई में
तुम्हारे पास तो फिर भी तुम हो मेरे पास तो में भी नहीं हूँ।

कितना बेबस हो जाता है इंसान जब किसी
को खो भी नहीं सकता और उसका हो भी नहीं सकता।

प्रेम वो नहीं इज़हार किया जाये प्रेम तो वो है जो
महसूस किया जाये प्रेम वो नहीं जो पाया जाये
प्रेम तो वो है जो जिया जाये।

बैकुंठ में भी ना मिले जो वो सुख कान्हा तेरे वृंदावन धाम में हैं,
कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे समाधान तो बस श्री राधे तेरे नाम में हैं

गोकुल मैं हैं जिनका वास,
गोपियो संग करे निवास,
देवकी यशोदा हैं जिनकी मैया,
ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया।
Radha krishna Status

हम भी तेरी मोहनी मूरत दिल में छिपाये बैठे है
तेरी सुन्दर सी छवि आँखों में बसाये बैठे है
इक बार बांसुरी की मधुर तान सुनादे कान्हा
हम भी एक छोटी सी आस जगाये बैठे है

हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती,
कुछ असर तो होता है दो आत्मा के मेल का
वरना गोरी राधा, सांवले कृष्णा की दीवानी न होती।

संगीत है श्रीकृष्ण, सुर है श्रीराधे
शहद है श्रीकृष्ण, मिठास है श्रीराधे
पूर्ण है श्रीकृष्ण, परिपूर्ण है श्रीराधे
आदि है श्रीकृष्ण, अनंत है श्रीराधे
Radha krishna Quotes

हे कान्हा फर्क बस इतना ही है हम दोनों की तन्हाई में
तुम्हारे पास तो फिर भी तुम हो मेरे पास तो में भी नहीं हूँ।
Review & Discussion