150+सभी प्रकार की Motivational Shayari – Motivational Shayari In Hindi
Motivational Shayari In Hindi
Motivational Shayari In Hindi:- दोस्तों आजकल सभी लोग कही ना कही demotivate जरूर होते हैं तो वो motivate होना चाहते हैं तो ऐसे में उन्हें Motivational Hindi Shayari की जरूरत होती हैं तो आज कि इस पोस्ट में मैं आप सबसे Motivational Shayari In Hindi में शेयर करूँगा
दोस्तों आजकल कोई अपने काम को लेकर demotivate होता होता हैं, कोई अपनी जिंदगी से हारकर demotivate होता हैं, कोई पढाई को लेकर demotivate होता हैं, कोई अपनी family से परेशान होकर demotivate होता हैं, या किसी भी प्रकार से demotivate होता हैं तो उसे motivate होने के लिए Hindi Motivational Thought या Inspirational Shayari In Hindi की जरूरत होती हैं तो इस पोस्ट में आप सभी तरह के Hindi Motivational Shayari और उसका images देख पाएंगे
आजकल सभी लोग motivate तो होते हैं, और motivate के साथ साथ लोग अपने social media में भी शेयर करते हैं, वो सभी अपनी फीलिंग को social media के द्वारा express करते हैं, तो Motivational Shayari In Hindi पसंद आये तो अपने दोस्तों से जरूर शेयर करना
150+सभी प्रकार की Motivational Shayari – Motivational Shayari In Hindi
Motivational Shayari In Hindi

सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए
और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत

अपने अंदर से अहंकार को निकाल कर
स्वयं को हल्का करें
क्योंकि ऊँचा वही उठता है जो हल्का होता है

जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते है
वो समुन्द्रों पर भी पत्थरो के पुल बना देते है

ज़िन्दगी कुछ साल के Lease पर मिली है
रजिस्ट्री के चक्कर मे ना पड़े
मस्त रहे,स्वस्थ रहे
Motivational Shayari In Hindi

जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था
माँ तुमने जब गोद मे उठाकर प्यार किया था

ना थके कभी पैर ना कभी हिम्मत हारी है
हौंसला है ज़िन्दगी में कुछ कर दिखाने का
इसलिए अभी भी सफर जारी है

हाथ का मजहब नही देखते परिंदे
जो भी दाना दे खुशी से खा लेते है
Inspirational Shayari On Life

हाथ बांधे क्यों खड़े हो हादसों के सामने
हादसें भी कुछ नही है हौंसलो के सामने

लोग कमियां निकालते रहे मुझमे
मैं खामोशी से सफलता के रास्ते पर चल पड़ा

अगर कोई व्यक्ति आपसे जलता है तो ये उसकी बुरी आदत नही बल्कि आपकी काबिलियत है जो उसे ये काम करने पर मजबूर करती है
Motivational Shayari In Hindi
ना पूछो कि मेरी मंज़िल कहाँ हैं, अभी तो सफ़र का इरादा किया है, ना हारूँगा हौंसला उम्र भर, ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है
जिंदगी में कभी किसी अपने का साथ मत छोड़ना, जिंदगी में कभी किसी का दिल मत तोड़ना, बस जिंदगी तो उसे ही कहते हैं, जो एक पल में सारा जहां जी लेते हैं।
बूझी शमां भी जल सकती है, तूफ़ान से कश्ती भी निकल सकती है, होके मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल, तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है..
जो खो गया, उसके लिए रोया नहीं करते, जो पा लिया, उसे खोया नहीं करते, उनके ही सितारे चमकते हैं, जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते.
उठो तो ऐसे उठो कि फक्र हो बुलंदी को, झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करे
जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा, जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा, बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता, जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा
सोचने वालों की दुनिया… दुनिया वालों की सोच से अलग होती है…
जिस नज़र से आप इस दुनिया को देखेंगे, ये दुनिया आपको वैसी ही दिखेगी।
Motivational Shayari In Hindi

सफल होकर हमें दुनिया जानती हैं
और असफल होकर
हम दुनिया को जान जाते है

वही सफल होता है
जिसका काम उसे निरंतर आनंद देता है

याद रखना कुछ लोग
हमें उनके मतलब के लिए याद रखते है
Motivational Shayari For Students In Hindi

अकेले रहना बहुत अच्छा है
बजाय उन लोगो के साथ रहना
जो आपकी कद्र नही करते

अच्छी किताबें और अच्छे लोग
तुरन्त समझ नही आते, उन्हें पढ़ना पड़ता है

कोई नही यहां एतबार के काबिल
किसी को राज बताओगे…मारे जाओगे
Motivational Shayari Hindi

चार दिन की दुनिया है फिर हिसाब होगा
आज गरीबी में जी ले मेरे दोस्त
कल बादशाहों में अपना नाम होगा

हम कुछ भी जीते जी नही पा सकते
जब तक हमारे अंदर उसके लिए मर जाने का जुनून न हो

अगर अपनी औकात देखनी है
तो बाप के पैसों का इस्तेमाल करना छोड़ दो
Motivational Shayari In Hindi 2020

जिस व्यक्ति में सफलता के लिए आशा और आत्मविश्वास है
वही व्यक्ति उच्च शिखर पर पहुंचते हैं
ज़िंदगी तस्वीर भी है ओर तक़दीर भी हैं, फरक तो बस रंगो का हैं, मनचाहे रंगो से बने तो तस्वीर, ओर अनजाने रंगो से बने तो तक़दीर.
किसी भी उम्मीद के बिना, हमेशा सबका अच्छा करने की कोशिश करना, क्योंकि किसी ने कहा है की, जो लोग फूल बेचते है, उसके हाथों में खुश्बू रह ही जाती है.
कश्ती डूब कर निकल सकती है, शमा बुझ कर भी जल सकती है मायूस ना हो इरादे ना बदल किस्मत किसी भी वक़्त बदल सकती है
वही है जिन्दा, जिसकी आस जिन्दा है, वही है जिन्दा, जिसकी प्यास जिन्दा है, श्वास लेने का नाम ही जिंदगी नहीं, जिन्दा वही है, जिसका विश्वास जिन्दा है!!
जो खैरात में मिलती कामयाबी तो हर शख्स कामयाब होता, फिर कदर न होती किसी हुनर की और न ही कोई शख्स लाजवाब होता।