Download Image

 Please wait while your url is generating... 3

Please click the download button to start downloading

Download

[ 350+ जिंदगी+ Motivational शायरी – Motivational Shayari

By Anni • Last Updated
[ 350+ जिंदगी+ Motivational शायरी – Motivational Shayari

Contents

Motivational Shayari

Motivational Shayari:- हेल्लो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आप सबसे Hindi Motivational Shayariशेयर करूँगा, दोस्तों आजकल सभी mobile का इस्तेमाल करते हैं और हर कोई चाहता हैं की मैं भी अपने Whatsapp में कुछ कुछ शेयर करू, तो दोस्तों यदि आप Motivational Shayari चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढियेगा

आजकल हर कोई कही ना कही Demotivate जरूर होते हैं तो ऐसे में उन्हें Motivational Hindi Shayari की जरूरत होती हैं, तो  तो आज की इस इस पोस्ट में आप यही सब पढ़ेंगे, उम्मीद हैं आपको ये पोस्ट बहुत पसंद आएगी, अगर पसंद आये तो जरूर शेयर करना

[ 250+ जिंदगी+ Motivational शायरी – Motivational Shayari, एक बार जरूर पढ़े

Motivational Shayri

उछल कर छू लू मैं आस्मा भी मेरा साया भी बड़ा है मेरे होसलो सा

झरनो से इतना मधुर संगीत कभी न सुनाई में उनके अगर राहो में उनके पत्थर न होते

तुम बस कामयाब हो जाओ जिन्हे तुम ‘ पहचानते भी नहीं वो भी तुम्हे अपना कहेगे

जिस दिन आप अपनी सोच बडी कर लोगे बड़े बड़े लोग आपके बारे में सोचना शुरू कर देंगे

एहसास के अंदाज़ बदल जाते है वरना आंचल भी उसी धागे से बनता है और कफ़न भी

Motivational Shayari

मेहनत करे तो धन बने सब्र करे तो काम
मीठा बोले तो पहचान बने और इज्जत करे तो नाम

साहिल पे पहुंचने से इनकार किसे है लेकिन,
तूफ़ानो से लड़ने का मज़ा ही कुछ और है,
कहते है, कि किस्मत खुदा लिखता है लेकिन,
उसे मिटा के खुद गढ़ने का मजा ही कुछ और है।

Motivational Shayari

`विपरीत परिस्थितियों में कुछ लोग टूट जाते है
और कुछ रिकॉर्ड तोड़ जाते है

सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए।

मनुष्य का संपूर्ण जीवन उसके कर्मों से निर्मित
होता है , जैसा कर्म करता वैसा वह बन जाता है ।

जितना खुद पर विश्वास करोगे उतना ही आगे जाओगे ।

Isi tarah se Good Morning Images For Motivation Download Karne ke liye A1Shayari ko Regular basis par visit karte rahiye

दीया बुझाने की फितरत बदल भी सकती है,
कोई चिराग हवा पे दवाब तो डाले।

बुझी शमा भी जल सकती है, तूफानों से कश्ती भी निकल सकती है,
हो के मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल, तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।

काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाये, हर कदम ऐसा चलो कि
निशान बन जाये, यहाँ ज़िन्दगी तो हर कोई काट लेता है,
ज़िन्दगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाये।

लकीरें अपने हाथों की बनाना हमको आता है,
वो कोई और होंगे अपनी किस्मत पे जो रोते हैं।

एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा,
आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा।

सच्चाई और अच्छाई की तलाश में पूरी दुनियाँ घूम ले ,
अगर वो हमारे अंदर नहीं है तो कहीं नहीं है ..

आपका सबसे बड़ा समर्थक और सबसे बड़ा
विरोधी एक ही है ” कर्म ” कर्म अच्छे तो नसीब
आपके साथ , और कर्म बुरे तो नसीब आपके खिलाफ

Motivational Shayari

मुझे आती नही कोई हँसी तेरी शरारत पर
तुझे किरदार एक नायाब जोकर का दिया किसने

कोशिश भी कर उमीद भी रख रास्ता भी चुन, फिर इसके बाद थोड़ा सा मुक़द्दर तलाश कर।

Hindi Shayari Motivational

Motivational Shayari

खुद को खोजिए
नही तो जीवन भर आपको
दूसरों की राय पर निर्भर रहना पड़ेगा

समुंदर में उतर लेकिन उभरने की भी सोच
डूबने से पहले… गहराई का अंदाज़ा लगा।

Motivational Shayari

बड़े महंगे किरदार है ज़िन्दगी में साहब
समय समय पर सबके भाव बढ़ जाते है

बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।

Motivational Shayari

कभी कभी कुछ बनने से पहले आपका अपमान होना जरूरी होता है

रो कर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और है,
जिंदगी में कुछ खो कर पाने का मजा ही कुछ और है,
ज़िन्दगी में हार और जीत तो लगी ही रहती है,
लेकिन हार के जीतने का मजा ही कुछ और आता है।

Inspirational Shayari In Hindi

Motivational Shayari

लोगो का ध्यान हमेशा आपकी इनकम और आपके पद पर रहेगा
आपकी मेहनत पर नही


मत बैठ आशियाँ में परों को समेट कर, कर हौसला खुली फिजाओं में उड़ान का।

Motivational Shayari

सिर्फ ये सोचकर
हमने अपनी आस्तीन ना झटकी
बेचारे कई सांप- संपोले बेघर हो जाएंगे

जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये,
जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,
ये आसमान भी आएगा ज़मीन पर,
बस इरादों में ऐसी गूंज चाहिये।

Motivational Shayari

नींद और निंदा पर जो विजय पा लेता है
उन्हें आगे बढ़ने से कोई नही रोक सकता

सबके लबो पर एक दिन तेरा ही नाम होगा,
हर कदम पे तेरे, दुनिया का सलाम होगा,
हर मुसीबत का सामना करना तू डट कर,
देखना समय एक दिन तेरा भी गुलाम होगा।

Review & Discussion

Comment

Please read our comment policy before submitting your comment. Your email address will not be used or publish anywhere. You will only receive comment notifications if you opt to subscribe below.