Hey, are you find the best Inspirational Shayari In Hindi, then this blog is for you. I have a large collection of Inspirational Shayari In 2 Line With HD Images.
Contents
Inspirational Shayari In Hindi
इस दुनिया में Demotivate करने वाले की संख्या बहुत हैं, अगर आपको 10 Motivate करने वाले हैं तो आपको 50 लोग Demotivate करने वाले होंगे, क्युकी बहुत से ऐसे लोग हैं जो आपको आगे नहीं बढ़ना देने चाहते हैं, और आपको हमेशा गलत बताएंगे आपको निचा दिखाएंगे, और उस वक़्त आप अकेले पड़ जाते हैं तो ऐसे में आपको Motivate होने की जरूरत होती हैं.
तो मेरे ख्याल से आपको Motivate करने के लिए शायरी या Quotes एक अच्छा माध्यम हैं, तो इस पोस्ट में आप Best 2 Line Motivational Shayari पढ़ने वाले हैं और मुझे आशा हैं की आप इन्हे पढ़कर जरूर motivate होंगे।
saphal logon kee saphalata ke peechhe bahut se kaaran hote hain jisame se ek mukhy kaaran motivation hota hai. saphal log kaheen na kaheen se prerana (inspiration) lete rahate hain. samay ke saath saphal logon ke lakshy (targait) bade hote jaate hain aur saath hee in lakshyon ko praapt karane ke prerana ke srot (source of motivation) bhee badalate rahate hain.
हमने Motivational Shayari और Quotes के साथ साथ उसके Images भी शेयर किये हैं आप इन सभी Images को डाउनलोड करके अपने Social Media में शेयर कर सकते हैं
Inspirational Shayari In Hindi
आगे बढ़ना है तो बहरे बन जाओ , लोग वही
बोलेंगे जिससे आपका मनोबल कम होगा ।
मै सब जानता हूं यही सोच इंसान
को कुएं का मेंढ़क बना देती है ।
किसी को लात मारने से पहले हम खुद कहां
खड़े है उसका पता होना चाहिए ।
यकीन करो रब दूसरा दरवाजा खोले बिना
पहला दरवाजा बंद नहीं करता ।
Inspirational Shayari In Hindi With Images
ज़िन्दगी में इतने काबिल बन जाओ कि
जहां चाहते हो वही रिश्ता हो जाए ।
अपनी अच्छाई पर इतना भरोसा रखो
कि जो भी तुम्हें खोएंगा यकीनन रोएंगा ।
कभी ये मत सोचो कि आप अकेले हो बल्कि
ये सोचो कि आप अकेले ही काफी हो ।
Hindi Inspirational Shayari
कभी खुद से नही हारा तो ये दुनिया
क्या खाफ़ हराएगी ।
Best Inspirational Shayari In Hindi
अगर एक कूड़ा उठाने वाला इंसान दुनिया का
महान क्रिकेटर बन सकता है तो मै क्यों नहीं …
जिद्दी बनना सीखो क्योंौके कोई भी इंसान
एक रात में सफल नहीं होता ।
अधर्म में भी कहीं धर्म था जब कौरवो
के साथ खड़ा कर्ण था ।
किसी भी अवस्था में सबसे पहले भोजन
अपनी मां को करवाना चाहिए
Inspirational Shayari In Hindi For Students
बुद्धिमान चुप रहते हैं , समझदार बोलते हैं
और मूर्ख बहस करते हैं ।
हारने वाले तब छोड़ते हैं जब वे थक जाते हैं
विजेता तब छोड़ते है जब वे जीत जाते हैं
मौज लो , और रोज लो
ना मिले तो खोज लो ।
पा लेने की बेचैनी खो देने का डर बस
इतना ही होता है जिंदगी का सफर ।
Best Shayari In Hindi Inspirational
जिसे एक रूपए की कीमत पता हो वो कभी
करोड़ों मिलने पर घमंड़ नहीं
काम से बड़ा कोई धर्म नहीं होता और
मेहनत से बड़ा कोई कर्म नहीं होता ।
खुशियों के लिए साधन कि नहीं
संतोष की जरूरत होती है ।
बेइज्जती का बदला लडाई करके नहीं शांति
से कामयाब होकर लिया जाता है ।
Motivational Shayari In Hindi
कुछ वक्त रुकना पड़े , रुक जाना मंजूर है
लेकिन खेल तो बड़ा ही खेलेंगे ।
जीत कर दिखाओ उनको जो तुम्हारे हार
का इंतजार कर रहे हैं ।
Toppers की आदत होती है भले ही वो कम
पढ़े परन्तु वो रोज पढ़ते है ।
” मेहनत का फल ” और ” समस्या का हल ”
देर से ही सही पर मिलता जरूर है ।
Best Motivational Shayari In Hindi Download
मौन रहना अच्छा है परन्तु
अन्याय हो तब नहीं ।
जिन लोगों को पढ़ने की आदत है वह अपने
जीवन में कभी अकेले नहीं हो सकते ।
दौलत तो विरासत में मिलती है लेकिन
पहचान अपने दम पर बनानी पड़ती है .
आप जितना कम बोलेंगे लोग आपको
उतना ही ज्यादा सुनना चाहेंगे 1
आपकी जैसी भी जिंदगी है वैसी जिंदगी
जीना किसी ना किसी का सपना है ।
Attitude Shayari Motivational
आपकी जैसे भी नौकरी है उस नौकरी को
पाने का भी बहुत सारे लोगों का सपना है ।
आपका घर जैसा भी है वैसा घर होना भी
बहुत सारे बेघर लोगों का सपना है ।
आपका हंसना भी बहुत सारे डिप्रेशन झेल
रहे लोगों का सपना है ।
मजबूरियां देर रात तक जगाती है और
ज़िम्मेदारियां सुबह जल्दी उठा देती है
Inspirational Shayari In Hindi
तजुर्बो ने शेरों को खामशि रहना सिखाया है
क्योंकि दहाड़ कर शिकार नहीं किया जाता ।
Review & Discussion