Army Shayari In Hindi: in this post, I am sharing Hindi Army Shayari, I have a large collection of Army Shayari With Images. If you want to share in WhatsApp then download images and copy Shayari text.
Kuch logon ke liye army ek job he nahi hai balki Army ek Emotion hai wo unke aandar se aate hai. aaj ham apane jeevan ko aaraamadaayak aur nidar hokar jee rahe hain isake peechhe bhartiya sena ka mahatvapoorn haath hai bhartiya sena hamaaree raksha karatee hai. hamaare lie aaj ka yah sukhee jeevan army kee den hai. hamen apanee bhartiya sena par garv hona chaahie.
Army ke jawan me wo dar aapko bilkul dekhayi nahi dega jo normal vykti ke jindagi m aati hai. unhe sbse pehle mooh maya taygna hota hai. apne pyar se dur jakr desh ke liye sochna padta hai.
inhe sub kuch points ko dhekte hue hum aaj aapke liye ek Army shayari ki collection lekr aaayen hain taaki aap bhi in shariyon se prerit ho aur apne desh ke liye kuch kr sken.
Read More – Motivational Shayari
Contents
Army Shayari In Hindi
जिनमे अकेले चलने के हौसले होते हैं ।
एक दिन उन्ही के पीछे काफिले होते हैं
वतन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं,
मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं
वतन हमारा ऐसा कोई छोड़ ना पाये ,
रिश्ता हमारा कोई तोड़ ना पाये ,
दिल एक है हमारा और एक जान है ,
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है
मैं तिरंगा फहराकर वापस
आऊंगा याफिर तिरंगे में लिपटकर आऊंगा,
लेकिन मैं वापस अवश्य आऊंगा
आर्मी शायरी
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है
चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के DIL में थी वो ज्वाला याद करले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुची थी किनारे पे,
देशभक्तों के KHOON की वो धरा याद कर लें
आतंकवादियों को माफ करना ईश्वर का काम है,
लेकिन उनकी ईश्वर से मुलाकात करवाना हमारा काम है
वतन हमारा मिसाल है मोहब्बत की ,
तोड़ता है दीवार नफरत की ,
मेरी खुश नसीबी है मिली जिंदगी इस चमन में ,
भुला ना सके कोई इसकी खुशबू सातों जन्मों में
आर्मी शायरी
आज़ादी की कभी शाम ना होने देंगे ,
शहीदों की कुर्बानी बदनामी ना होने देंगे ,
बच्ची है जो एक बूंद भी लहू की तब तक
भारत माँ का आँचल नीलाम ना होने देंगे
मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिये
मैं भारत बरस का हरदम सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हुँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ
गीले चावल में थोड़ी शक्कर क्या गिरी,
वो भिखारी खीर समझ बैठे।चंद कुत्तों ने पाकिस्तान जिन्दाबाद क्या बोला,
वो कश्मीर को अपनी जागीर समझ बैठे
हिंदी आर्मी शायरी
कश्मीर में सर्दी नहीं होती,
मुंबई में गर्मी में नहीं होती,
हम भी घर जाके हर त्यौहार मनाते,
अगर हमारे जिस्म में यह वर्दी नहीं होती
जो पूरी रात जागते हैं जरूरी नहीं वो सिर्फ आशिक ही हो,
वो देश पर मर मिटने वाला जवान भी हो सकता है
सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा है,
वह धरती मां की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा है
कौन कहता है पहली नजर में इश्क नहीं होता,
वतन से किया था आज तक वफा निभा रहा रहा हूं
Army Shayari Attitude
अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं
चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का ,
यही तो मजा है फौजी होकर जीने का ।।
जो अब तक ना खौला,वो खून नहीं पानी है,
जो देश के काम ना आए,वह बेकार जवानी है!!
न सर झुका है कभी..और न झुकायेंगे कभी,
जो अपने दम पे जियें…सच में ज़िन्दगी है वही.
फौजी शायरी हिंदी
दुश्मन को गोली के निशाने पे लिए बैठा हूँ
मेरी ज़िन्दगी को मैं मौत के मुहाने पे लिए बैठा हूँ
दफन कर दूंगा हर कोशिश मैं दुश्मन-ऐ-हिन्द की
मेरे देश की दुआओं का मैं तूफ़ान लिए बैठा हूँ
कभी सनम को छोड़ के देख लेना,कभी शहीदों को याद करके देख लेना,
कोई महबूब नहीं है वतन जैसा यारो,मेरी तरह देश से कभी इश्क करके देख लेना
है मजाल के एक इंच भी ले जाए तू मेरी सरहद का
एक हिन्दू हूँ और साथ में मुस्लमान लिए बैठा हूँ
तू ले जा जितने चाहे जितने चाहे सर मेरे
मैं शहादत के लिए पूरा कारवां लिए बैठा हूँ
हर रोज जान देनी पडती हैं सीमा पर पहरेदारो को ,
तब भी घर मे बैठे बैठे डर लगता है। कुछ गद्दारो को
Attitude Army Shayari
जरूरी नहीं एक फौजी ही हो फौजी ,
दिल मे सिर्फ तिरंगा हो यही काफी है
हम महफूज रहे त्यौहारों में वे सरहद पर गोली झेलते है ,
जरा याद उन्हे भी कर लो जो खून से होली खेलते है
कभी ठण्ड में ठिठुर कर देख लेना कभी ताप्ती धुप में जल कर देख लेना
कैसे होती है हिफाज़त मुल्क की कभी सरहद पर चल कर देख लेना
किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ के आया हूँ
मेरी नन्ही सी चिड़ियाँ को चहकता छोड़ के आया हूँ
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ धरती माँ
मैं अपनी माँ की बांहो को तरसता छोड़ के आया हूँ
लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर,
भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर,
Review & Discussion