Safar Shayari In Hindi With Images, if you love to travel then definitely you love Travel Shayari In Hindi, So in this post I am going to share Best & Latest Safar Shayari, also I am sharing Safar Shayari Images in HD.
Just copy the text and share it On all social media, also download Images, and put in your all social media status.
Also Enjoy – Nature Shayari In Hindi
Contents
Safar Shayari In Hindi
इन अजनबी सी राहों में, जो तू मेरा हमसफ़र हो जाये,
बीत जाए पल भर में ये वक़्त, और हसीन सफ़र हो जाये
ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है, अभी तो सफर का इरादा किया है,
ना हारूंगा हौंसला उम्र भर, ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है…
तेरी यादों की कोई सरहद होती तो अच्छा था,
खबर तो रहती….सफर तय कितना करना है…
मंजिल बड़ी हो तो, सफ़र में कारवां छूट जाता है,
मिलता है मुकाम तो,सबका वहम टूट जाता है…
उम्र बिना रुके सफर कर रही है,
और हम ख़्वाहिशें लेकर वहीं खड़े हैं।
आज फिर तेरी यादों के सफर में खो
गया,ना मंज़िल मिली ना सफर पूरा हुआ।
जब भी सफर करो, दिल से करो,
सफर से खूबसूरत यादें नहीं होतीं।
ज़ख्म कहां कहां से मिले हैं, छोड़ इन बातों को,
ज़िंदगी तू तो बता, सफर और कितना बाकी है
वो जीवन में क्या आये, बदल गयी जिंदगी हमारी,
वरना सफ़र-ए-जिंदगी कट रही थी, धीरे-धीरे
सफर शायरी
खुद को पाना है, तो सफर जरूर कर मुसाफिर।
जीवन है एक सफर, इसलिए सफर जरूर कर।
मुकम्मल होगा सफ़र एक दिन,
बस दिल में ताजा जज़्बात रखना,
तमाम मुश्किलें आएंगी लेकिन,
अपने काबू में हर हालत रखना
Zindagi Ka Safar Shayari
रहेंगे दर्द जिंदगी में, तो ख़ुशी का इंतजाम क्या होगा?
निकल पड़े हैं जो बदलने खुद को,
न जाने इस सफ़र का अंजाम क्या होगा?
बीत जाएगा ये सफ़र भी दर्द की राहों का,
मिलेगा साथ जब खुशियों की बाहों का,
बढ़ाते रहना कदम, मत रुकना कभी,
होगा रुतबा तेरा जैसे शहंशाहों का
सफ़र-ए- जिंदगी का तू अकेला ही मुसाफिर है,
बेगाने हैं ये सब जो अपनापन जताते हैं,
छोड़ जाएँगे ये साथ इक दिन तेरा राहों में,
वो जा आज खुद को तेरा हमसफ़र बताते हैं
जो दुनिया नहीं घूमें, तो क्या घूमा,
जो दुनिया नहीं देखी, तो क्या देखा।
जब भी सफर करो, दिल से करो,
सफर से खूबसूरत यादें नहीं होतीं।
सपनों को करना है पूरा तो चलते रहो,
जीवन की गाड़ी के साथ यू हीं बढ़ते रहो।
Shayari On Safar
यात्रा एक गुरु की तरह है, जो जीवन के सबसे नए अध्याय सिखाती है।
अगर समझना है जीवन को, तो यात्रा जरूर करिए।
जीवन और सफर दोनों ही
नए-नए अनुभव कराते हैं।
जीवन और सफर दोनों ही बहुत कुछ सिखाते हैं,
ढेरों यादें बनाते हैं, कई नई कहानियां लिख जाते हैं।
यात्रा में छोड़े गए छोटे-छोटे निशान, एक बड़े सफर की निशानी बन जाते हैं।
Safar Shayari In Hindi
प्यारा हो हमसफर, तो हर सफर सुहाना बन जाता है।
हर यात्रा आसान है, अगर तुमने ठान लिया है उसे पूरा करना।
दिल से मांगी जाए तो, हर दुआ में असर होता है
मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं, जिनकी जिंदगी में सफ़र होता है
घूमना है मुझे सारा जहां, तुम्हें अपने साथ ले कें,
बनानी हैं बहुत सी यादें, हाथों में तुम्हारा हाथ ले के
मंजिल बड़ी हो तो, सफ़र में कारवां छूट जाता है,
मिलता है मुकाम तो, सबका वहम टूट जाता है
जिंदगी में करते रहो हमेशा सफर,
क्या पता ये समां फिर हो न हो।
Yeh Zindagi Ka Safar Shayari
जिंदगी है एक खूबसूरत सफर,
इसका हर एक पल जी भर जियो,
जिंदगी के सफर में तू है मुसाफिर,
हमेशा चलते रहना जिंदगी की खातिर।
आओ संग में एक कहानी बनाते हैं,
चलो कहीं घूम के आते हैं!
सफ़र जो धूप का किया तो तजुर्बा हुआ…
वो जिंदगी ही क्या जो छाँव छाँव चली
दिल से मांगी जाए तो,
हर दुआ में असर होता है,
मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं,
जिनकी जिंदगी में सफ़र होता है
Safar Shayari Urdu
मशहूर हो जाते हैं वो,
जिनकी हस्ती बदनाम होती है,
कट जाती है जीवन सफ़र में अक्सर,
जिनकी मंजिलें गुमनाम होती हैं
करोगे सफर तो मिलेंगे नए दोस्त,
राही बनोगो तो मिलेगा हमसफर,
सपनों को करना है पूरा तो चलते रहो,
जीवन की गाड़ी के साथ यू हीं बढ़ते रहो।
जिंदगी को यादगार बनाते चलिए,
इसलिए सफर पर जरूर चलिए।
Review & Discussion