Contents
Motivational Shayari
घायल तो यहाँ हर परिंदा है, मगर जो फिर से उड़ सका वही ज़िंदा है
इन निगाहों में मन्ज़िले हैं,
सामने कठिन रास्ते हैं बहुत,
लेकिन मैं हर मुश्किल से उलझ गया,
और मैं सबसे आगे निकल गया।
कठिनाइयां मनुष्य को जितना सीखा सकती है
दस गुरु मिलकर भी उतना नही सीखा सकते
साहिल के सुकूँ से किसे इंकार है लेकिन, तूफ़ान से लड़ने में मज़ा और ही कुछ है।
परेशानी हालातो से नही, गलत संगती से आती है
आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,
देखता ये जहां सारा है,
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।
Motivation Shayri In Hindi
हार के भी देख लिया फिर किस बात का गम है
चल उठ और इस दुनिया को दिखा दे
कि तेरे अंदर कितना दम है
तुम यहाँ धरती पर लकीरें खींचते हो,
हम वहाँ अपने लिये नये आसमान ढूंढते हैं,
तुम बनाते जाते हो पिंजड़े पर पिंजड़ा,
हम अपने पंखों में नयी उड़ान ढूंढते हैं।
असल मे वही जीवन की चाल समझता है जो सफर में धूल को गुलाल समझता है
जो फकीरी मिजाज रखते हैं
वो ठोकरों में ताज रखते हैं,
जिनको कल की फ़िक्र नहीं
वो मुठ्ठी में आज रखते हैं।
बाहर की चुनोतियो से नही
हम अपने अंदर की कमजोरियों से हारते है
फ़िक्र मत कर बन्दे कलम कुदरत के हाथ है,
लिखने वाले ने लिख दिया किस्मत तेरे साथ है,
फ़िक्र करता है क्यों, से होता है क्या,
रख भगवान पे भरोसा देख फिर होता है क्या।
Motivational Sayari
ज्ञान से ज्यादा जरूरी है
आपको अपने लक्ष्य को पाने की इच्छा
चले चलिए कि चलना ही दलील-ए-कामरानी है, जो थक कर बैठ जाते हैं वो मंज़िल पा नहीं सकते।
ज़िन्दगी में समस्या तो हर दिन नई खड़ी है, जीत जाते है वो जिनकी सोच कुछ बड़ी है
ग़ुलामी में न काम आती हैं शमशीरें न तदबीरें.
जो हो खुद पर यक़ीं… तो कट जाती हैं ज़ंजीरें।
सभी को खलता है मेरा मशहूर होना, गुनाह है क्या खुद के पैरों पर खड़ा होना
GULAMI MEIN NA KAAM AATI HAIN SHAMSHEEREN NA TADBEEREN.
JO HO KHUD PAR YAQEEN… TO KAT JAATI HAIN ZANJIREN.
Motivational Shayari Hindi
सब लोगो के लिए दिन में 24 घण्टे ही होते है
अगर आप कुछ करना चाहते है तो
पहले इसको सही उपयोग करना शुरू करो
CHALE CHALIYE KI CHALNA HI DALEEL-E-KAMRANI HAI,
JO THAK KAR BAITH JATE HAIN WO MANZIL PA NAHIN SAKTE.
Review & Discussion