Motivational Shayari In Hindi
वह थक गयी थी भीड़ में चलते हुए
उसके बदन पर अनगिनत आंखों का बोझ था
कुछ पाने के लिए कुछ खोना नही
कुछ करना पड़ता है
कोई गिरने में राजी है कोई गिराने में राजी है
जो गिर कर संभल जाएं वही जीतता है बाजी
Motivational Shayari In Hindi Urdu
स्त्री कभी नही हारती उसे हराया जाता है
समाज क्या कहेगा यह कहकर उसे डराया जाता है
बोलना तो दूर की बात है
देखने को भी तरसेंगे वो लोग
जिन्होंने मेरे विश्वास पर पानी फेरा है
जब भी MOTIVATION कम होने लगे
अपने माँ-बाप की तरफ देखकर पढ़ना शुरू करदे
Motivational Shayari On Life In Hindi
आदमी गलती करके जो सीखता है
वो किसी और तरह से नही सीख सकता
जवाब ऐसा दो
कि फिर किसी के मन मे सवाल न आये
25 की उम्र में लोग शादी करके अपने बच्चों के बारे में सोचते है
और मुझे मेरी माँ को AUDI के आगे वाली सीट पर बैठाना है
मुश्किलें जरूर है मगर ठहरा नही हूँ मैं
मंजिलों से कह दो अभी पहुंचा नही हूँ मैं
जो इस वक्त मुस्कुरा रहा है, कभी उसे दर्द ने पाला होगा।
और जो इस वक्त चल रहा, उसके पैर में ज़रूर छाला होगा।
बिना मेहनत के कोई भी चमक नही सकता,
जो दिया जल रहा है उसी से ही तो उजाला होगा।
अगर हारने से दर लगता है तो, जितने की इच्छा कभी मत रखना !!
शमा परवाने को जलाना सिखाती है,
शाम सूरज को ढलना सिखाती है,
मुसाफिर को ठोकरों से होती तो हैं तकलीफें,
लेकिन ठोकरें ही एक मुसाफिर को चलना सिखाती हैं।
सफलता हमेशा अकेले में गले लगाती है! लेकिन असफलता हमेशा आपको सबके सामने तमाचा मारती है! यही जीवन है।
परिंदा कहता है अपने पँखो को खोलकर, अभी तो पूरी उड़ान बाकी है,
अभी तो एक मुट्ठी ज़मीन ही ली है, अभी तो पूरा आसमान बाकी है।
लहरों को शांत समझ कर ये मत सोचना के उसमे रवानी नही है,
समुद्र में जितनी गहराई है उतना ही उसके ऊपर तूफान बाकी है।
एक हारा हुआ ईन्सान, हारने के बाद भी स्माईल करे तो, जितने वाला अपनी जीत की खुशी खो देता है।
जो अपनी जिंदगी में कुछ पाना चाहते हैं,
वो समंदर में भी पत्थरों के पुल बना लेते हैं।
अगर आपकी किस्मत लिख सकते हम,
तो हर खुशी आपके हिस्से में लिख देते हम,
जो मोड़ आपको आपकी मन्ज़िल दिलाये,
उस रुख को आपकी तरफ मोड़ देते हम।
This is amazing Post. thank You sir.
Thanks
सफल होकर हमें दुनिया जानती हैं
और असफल होकर
हम दुनिया को जान जाते है
Nice motivational shayari
Nice
Thanks