Contents
Motivational Shayari In Hindi
खुद की कमजोरी पर नही
काबिलियत ओर ध्यान दो
सुना है काफी पढ़ लिख गए हो तुम
कभी व्व भी पढ़ो
जो हम कभी कह नही पाते
कमजोर होते है वो लोग जो शिकवा किया करते है
उगने वाले तो पत्थर का सीना चीर के भी उगा करते है
Motivational Shayari In Hindi For Students Pdf
आप जितना कम बोलेंगे
इस दुनिया मे आपकी उतनी ज्यादा सुनी जाएगी
कैसे हार जाऊं मैं इन तकलीफों के सामने
मेरी माँ तरक्की की आस में कब से बैठी है
छिपकली से डरने वाली एक नाजुक लड़की जब माँ बनती है
तो औलाद की खातिर दुनिया के मगरमच्छो से भी लड़ जाती है
Motivational Shayari In Hindi For Success
लोग पीठ पीछे बड़बड़ा रहे है
लगता है हम सही रास्ते पर जा रहे है
जो आपके साथ दिल से बात करता हो
उसको कभी दिमाग से जवाब मत देना
मेहनत करने से दिमाक
और सच बोलने से दिल साफ रहता है
Motivational Shayari In Hindi On Life
अगर तुम्हें यकीन है अपने शक पर
तो हमे भी शक है तुम्हारे यकीन पर
आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,
देखता ये जहां सारा है,
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।
जल को बर्फ़ में बदलने में वक्त लगता है,
सूरज को निकलने में वक्त लगता है,
किस्मत को तो हम बदल नही सकते,
लेकिन अपने हौसलो से किस्मत बदलने में वक्त लगता है।
ज़िन्दगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है,
ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है।
जिंदगी में कभी किसी अपने का साथ मत छोड़ना,
जिंदगी में कभी किसी का दिल मत तोड़ना,
बस जिंदगी तो उसे ही कहते हैं,
जो एक पल में सारा जहां जी लेते हैं।
बिना संघर्ष कोई महान नही होता,
बिना कुछ किये जय जय कार नही होता,
जब तक नहीं पड़ती हथोड़े की चोट,
तब तक कोई पत्थर भी लोगों के लिए भगवान नही होता।
परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन ये फैले हुए उनके पर बोलते है, और वही लोग रहते है खामोश अक्सर ज़माने में जिनके हुनर बोलते है.
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है! फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यो न हो.
This is amazing Post. thank You sir.
Thanks
सफल होकर हमें दुनिया जानती हैं
और असफल होकर
हम दुनिया को जान जाते है
Nice motivational shayari
Nice
Thanks