Download Image

 Please wait while your url is generating... 3

Please click the download button to start downloading

Download

264+सभी प्रकार की Motivational Shayari – Motivational Shayari In Hindi

By Anni • Last Updated
264+सभी प्रकार की Motivational Shayari – Motivational Shayari In Hindi

Contents

Motivational Shayari In Hindi

Motivational Shayari In Hindi:- दोस्तों आजकल सभी लोग कही ना कही demotivate जरूर होते हैं तो वो motivate होना चाहते हैं तो ऐसे में उन्हें Motivational Hindi Shayari की जरूरत होती हैं तो आज कि इस पोस्ट में मैं आप सबसे Motivational Shayari In Hindi में शेयर करूँगा

दोस्तों आजकल कोई अपने काम को लेकर demotivate होता  होता हैं, कोई अपनी जिंदगी से हारकर demotivate होता हैं, कोई पढाई को लेकर demotivate होता हैं, कोई अपनी family से परेशान होकर demotivate होता हैं, या किसी भी प्रकार से demotivate होता हैं तो उसे motivate होने के लिए Hindi Motivational Thought या  Inspirational Shayari In Hindi की जरूरत होती हैं तो इस पोस्ट में आप सभी  तरह के Hindi Motivational Shayari और उसका images देख पाएंगे

आजकल सभी लोग motivate तो होते हैं, और motivate के साथ साथ लोग अपने social media में भी शेयर करते हैं, वो सभी अपनी फीलिंग को social media के द्वारा express करते हैं, तो  Motivational Shayari In Hindi पसंद आये तो अपने  दोस्तों से जरूर शेयर करना

Motivational Shayari In Hindi

Motivational Shayari In Hindi

सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए
और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत

“ मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे । “

चाहे जितना मोटिवेशनल शायरी पढ़ लो
लेकिन कामयाब होने की जो प्रेरणा
रिश्तेदारों के तानों से मिलती है वह किसी और से नहीं मिल सकती..!!

वो आदमी सफल नहीं हो पता।
जिसमे नाकामी का खौफ, सफलता की चाहत से ज्यादह हो।

काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,
यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,
जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए

शाखों से टूट जाएँ वो पत्ते नहीं हैं हम, आँधियों से कह दो जरा औकात में रहें।

हुकूमत बाजुओं के ज़ोर पर तो कोई भी कर ले,
जो सबके दिल पे छा जाए उसे इंसान कहते हैं।

जिंदगी में किसी को कसूरवार ना बनाओ अच्छे लोग खुशियां लाते हैं बुरे लोग तजुर्बा

हम भी दरिया हैं, हमें अपना हुनर मालूम है,
जिस तरफ़ भी चल पड़ेगे, रास्ता हो जाएगा।

अगर पाना है मंजिल तो अपना रहनुमा खुद बनो,
वो अक्सर भटक जाते हैं जिन्हें सहारा मिल जाता है।

“ जो चीज आपको CHALLENGE करती हैं वही आपको CHANGE करती हैं , “

याद रखना जिस भी लक्ष्य को आप लगातार
अपने दिमाग में रखते उसे आप जरूर पा सकते है ।

हथेली पर रखकर नसीब तू क्यों अपना मुकद्दर ढूंढता है ..
सीख उस समंदर से .. जो टकराने के लिए .. पत्थर ढूंढता है !

सोचने से कहां मिलते हैं तमन्नाओं के शहर
चलना भी जरूरी है मंजिल पाने के लिए

उठो , जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य ना प्राप्त हो जाये ।

मुश्किलें जरुर हैं मगर ठहरा नहीं हूँ मैं,
मंज़िल से जरा कह दो अभी पहुंचा नहीं हूँ मैं।

कदमो को बाँध न पाएगी मुसीबत की जंजीरें,
रास्तों से जरा कह दो अभी भटका नहीं हूँ मैं।

जीवन मे सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है ,
जिसे लोग कहते है कि आप नहीं कर सकते । “

अब मुझे Alarm की ज़रूरत नहीं पड़ती
क्यूँकि हर सुबह मेरा Passion ही मुझे जगा देता है । “

हदे शहर से निकली तो गाँव गांव चली कुछ यादे मेरे संग पाँव पाँव
चली सफर जो धुप का हुआ तो तजुर्बा हुआ वो ज़िन्दगी ही क्या जो छांव छांव चली

खोल दे पंख मेरे , कहता है परिंदा .. अभी और उड़ान बाकी है
ज़मीन नहीं है मंजिल मेरी , अभी पूरा आसमान बाकी है

यूँ ज़मीन पर बैठकर क्यों आसमान देखता है
पंखो को खोल ज़माना सिर्फ उड़ान देखता है

चलता रहूँगा पथ पर चलने में माहिर बन जाऊंगा ..
या तो मंजिल मिल जायेगी या अच्छा मुसाफिर बन जाऊंगा

उठो तो ऐसे उठो कि फ़िक्र हो बुलंदी को..झुको तो ऐसे झुको , कि बंदगी भी नाज़ करे

मुझे परवाह नहीं कि लोग क्या कहते हैं ,
मुझे नज़रे खुद से मिलानी हैं लोगो से नही .. !!

Motivational Shayari In Hindi

अपने अंदर से अहंकार को निकाल कर
स्वयं को हल्का करें
क्योंकि ऊँचा वही उठता है जो हल्का होता है

Motivational Shayari In Hindi

जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते है
वो समुन्द्रों पर भी पत्थरो के पुल बना देते है

दर्द को गुस्से में बदल दो गुस्से को
प्रेरणा में और प्रेरणा को सफलता में ।

जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी .

अगर महानता प्राप्त करना चाहते हो तो अनुमति मांगना बंद कर दो

खुद को किसी की अमानत समझाकर ,
हर लम्हा वफादार रहना ही इश्क हैं … !

समझ आ गया झूठी दुनिया का झूठा फरेब ,
लोग आपकी बात सुनते अलग तरीके से है ,
सोचते किसी ओर तरीके से है और दूसरों के आगे बताते किसी ओर तरीके से है ..

है भगवान तू ने मुझे जितना दर्द देना है दे , जीतने दुःख देने है दे ,
जितनी मुश्किलें देनी है लेकिन इसके साथ साथ में उस दर्द कोसहने की ताकत दे ।

प्रेरक शायरी

Jab koi aapke saamne gusse me baat kare toh use khaamoshi ke saath gaur se suniye … Kyuki gusse mein insaan aksar sach bolta hain

दो दिन की जिंदगी हैं .. दो दिन जिना हैं ..
आज हो या कल … खुद को हमें खुद ही संभल जाना हैं ..

Mujhe intezaar hai , zindagi ke aakhiri
panne ka Suna hai anth mein sab theek ho jaata hai

दुनिया में सबसे कीमती गहना इंसान का परिश्रम
होता है और जिंदगी में इंसान का सच्चा साथी उसका आत्मविश्वास होता है

सबर कर बंदे मुसीबत के दिन जुजर जायेंगे हसी उड़ने वालों के भी चेहरे उतर जायेंगे

Motivational Shayari In Hindi

ज़िन्दगी कुछ साल के Lease पर मिली है
रजिस्ट्री के चक्कर मे ना पड़े
मस्त रहे,स्वस्थ रहे

मोटिवेशनल शायरी

Motivational Shayari In Hindi

जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था
माँ तुमने जब गोद मे उठाकर प्यार किया था

माना कि किस्मत मौका देती है लेकिन मेहनत चौका देती है

Motivational Shayari In Hindi

ना थके कभी पैर ना कभी हिम्मत हारी है
हौंसला है ज़िन्दगी में कुछ कर दिखाने का
इसलिए अभी भी सफर जारी है

Motivational Shayari In Hindi

हाथ का मजहब नही देखते परिंदे
जो भी दाना दे खुशी से खा लेते है

Inspirational Shayari On Life

Motivational Shayari In Hindi

हाथ बांधे क्यों खड़े हो हादसों के सामने
हादसें भी कुछ नही है हौंसलो के सामने

Motivational Shayari In Hindi

लोग कमियां निकालते रहे मुझमे
मैं खामोशी से सफलता के रास्ते पर चल पड़ा

Motivational Shayari In Hindi

अगर कोई व्यक्ति आपसे जलता है तो ये उसकी बुरी आदत नही बल्कि आपकी काबिलियत है जो उसे ये काम करने पर मजबूर करती है

Motivational Shayari In Hindi

ना पूछो कि मेरी मंज़िल कहाँ हैं, अभी तो सफ़र का इरादा किया है, ना हारूँगा हौंसला उम्र भर, ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है


जिंदगी में कभी किसी अपने का साथ मत छोड़ना, जिंदगी में कभी किसी का दिल मत तोड़ना, बस जिंदगी तो उसे ही कहते हैं, जो एक पल में सारा जहां जी लेते हैं।


बूझी शमां भी जल सकती है, तूफ़ान से कश्ती भी निकल सकती है, होके मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल, तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है..


जो खो गया, उसके लिए रोया नहीं करते, जो पा लिया, उसे खोया नहीं करते, उनके ही सितारे चमकते हैं, जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते.


उठो तो ऐसे उठो कि फक्र हो बुलंदी को, झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करे


जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा, जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा, बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता, जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा


सोचने वालों की दुनिया… दुनिया वालों की सोच से अलग होती है…


जिस नज़र से आप इस दुनिया को देखेंगे, ये दुनिया आपको वैसी ही दिखेगी।


Motivational Shayari Hindi

Motivational Shayari In Hindi

सफल होकर हमें दुनिया जानती हैं
और असफल होकर
हम दुनिया को जान जाते है

Best Motivational Shayari In Hindi

वही सफल होता है
जिसका काम उसे निरंतर आनंद देता है

Best Motivational Shayari In Hindi

याद रखना कुछ लोग
हमें उनके मतलब के लिए याद रखते है

Motivational Shayari For Students In Hindi 

Best Motivational Shayari In Hindi

अकेले रहना बहुत अच्छा है
बजाय उन लोगो के साथ रहना
जो आपकी कद्र नही करते

Best Motivational Shayari In Hindi

अच्छी किताबें और अच्छे लोग
तुरन्त समझ नही आते, उन्हें पढ़ना पड़ता है

Best Motivational Shayari In Hindi

कोई नही यहां एतबार के काबिल
किसी को राज बताओगे…मारे जाओगे

Review & Discussion

Comment

Please read our comment policy before submitting your comment. Your email address will not be used or publish anywhere. You will only receive comment notifications if you opt to subscribe below.

Comments

  • Anurag Kumar

    This is amazing Post. thank You sir.

    Reply
    • Anni

      Thanks

      Reply
  • Writer sujit

    सफल होकर हमें दुनिया जानती हैं
    और असफल होकर
    हम दुनिया को जान जाते है

    Reply
  • Mithilesh yadav

    Nice motivational shayari

    Reply
  • Bheema Gouda

    Nice

    Reply
    • Anni

      Thanks

      Reply