Download Image

 Please wait while your url is generating... 3

Please click the download button to start downloading

Download

Hard Work Shayari In Hindi

By Anni • Last Updated
Hard Work Shayari In Hindi

Hard Work Shayari In Hindi, I have a large collection of Hard Work Shayari Hindi With Images, so if you want then click on the download button.

Read More – Gussa Shayari

Contents

Hard Work Shayari In Hindi

Hard Work Shayari In Hindi
Hard Work Shayari In Hindi

कर्म भूमि पर फ़ल के लिए श्रम सबको करना पड़ता हैं,
रब सिर्फ़ लकीरें देता हैं रंग हमको भरना पड़ता हैं

उसे अपनी मेहनत पर इतना भरोसा था की उसकी
क़िस्मत को भी खुद से ज्यादा उस पर भरोसा था।

पसीने की स्याही से जो लिखते हैं इरादें को,
उसके मुक्कद्दर के सफ़ेद पन्ने कभी कोरे नही होते…

अपनी जुबां से दूसरो को गलत ठहराने की कोशिश से बेहतर है
अपनी कोशिशों से खुद को सही साबित किया जाए।

जीतेंगे हम ये ख़ुद से वादा करों, कोशिश हमेशा ज्यादा करों,
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत न टूटे, मजबूत इतना इरादा करो…

अपने हौसलों के बल पर हम, अपनी प्रतिभा दिखा देंगे,
भले कोई मंच ना दे हमको, हु मंच अपना बना लेंगे…

चलता रहूँगा पथ परचलने में माहिर बन जाऊँगा,
या तो मंजिल मिल जायेगी याअच्छा मुसाफ़िर बन जाऊँगा

हौसला कम न होगा, तेरा तूफ़ानों के सामने, मेहनत को इबादत में,
बदल कर तो देख, ख़ुद ब ख़ुद हल होगी,
जिन्दगी की मुश्किलें, बस ख़ामोशी को सवालों में बदल कर तो देख

जब हौसला बना लिया ऊँची उड़ान का,
फिर देखना फ़िजूल हैं कद आसमान का

कर्म भूमि पर फ़ल के लिए श्रम सबको करना पड़ता हैं,
रब सिर्फ़ लकीरें देता हैं रंग हमको भरना पड़ता हैं…

आप चुपचाप मेहनत करते रहें।जब आपको सफलता मिलेगी,
तो उसका शोर खुदबखुदसब को सुनाई दे जाएगा

सफलता भी उसी की तरफ़दार होती है,
मेहनतें जिसकी वफादार होती है।

जब हौसला बना लिया ऊँची उड़ान का,
फिर देखना फ़िजूल हैं कद आसमान का…

जो लोग आलसी होते हैं,
ऐसे लोगों का कोई भविष्य और वर्तमान नहीं होता है

Hard Work Shayari In Hindi With Images

टूटने लगे होसले तो ये याद रखना
बिना मेहनत के तख्तों-ताज नही मिलते,
ढूंढ लेते हैं अंधेरों में मंजिल अपनी,
क्योकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज नही होते

सफलता भी उसी की तरफ़दार होती है
,मेहनतें जिसकी वफादार होती है

जीवन में सबसे बड़ी ख़ुशी उस काम को करने में है
जिसे लोग कहते है की तुम नहीं कर सकते हो

जो अपनी जुबां से अपनी मेहनत का ज़िक्र नहीं करते
उनका ज़िक्र एक दिन सबकी जुबां पर होता है

Hard Work Shayari In Hindi

परिश्रम वह चाबी है,
जो किस्मत का दरवाजा खोल देती है

अगर मेहनत आदत बन जाये तो
कामयाबी मुक्कदर बन जाती है

खुदा की रहमत भी उसी पर होती है
जिसकी मेहनत उसकी मुश्किलों से ज्यादा होती है

धीरज रखना वो कड़ी मेहनत है जो आप तब करते हैं जब आप अपने किये हुए कठिन परिश्रम से थक जाते हैं                                                                                                 

Hard Work Shayari Hindi

अवसर अक्सर कड़ी मेहनत के भेस में छिपे होते हैं,
इसलिए ज्यादातर लोग इन्हें पहचान नहीं पाते

Hard Work Shayari In Hindi With Images
Hard Work Shayari In Hindi With Images

लब्ज़ की आवाज़ चिल्लाकर भी कुछ कानों तक जाती है
और मेहनत की शान्ति भी पूरी दुनिया को सुनाई दे जाती है

कामयाब होने के लिए अपनी मेहनत पर यकीन
करना होगा क्योंकि किस्मत तो जुए में आजमाई जाती है

पसीने की स्याही से जो लिखते हैं अपने इरादों को,
उनकी किस्मत के पन्ने कभी कोरे नहीं करते

कठिन परिश्रम पर शायरी

Hard Work Shayari In Hindi
Hard Work Shayari In Hindi

जो सही वक्त पर मेहनत नहीं करते
वो जिंदगी भर दूसरों की गुलामी करतें है

हर कोशिश का मोल हीरे जैसा है, हार मान
कर अपनी कोशिशों को कांच मत कर देना

सपने आराम से सोकर देखे जाते है पर इन्हे
पूरा करने के लिए कई रातें बिना सोए मेहनत करनी पड़ती है


Hard Work Shayari In Hindi
Hard Work Shayari In Hindi

योजनाएं केवल अच्छे इरादे हैं जब
तक की उन्हें तुरंत कड़ी मेहनत में ना बदला जाये

मेहनत स्टेटस इन हिंदी

धीरज रखना वो कड़ी मेहनत है जो आप तब करते हैं
जब आप अपने किये हुए कठिन परिश्रम से थक जाते हैं

Hard Work Shayari In Hindi
Hard Work Shayari In Hindi

आप चुपचाप मेहनत करते रहें।जब आपको सफलता मिलेगी,
तो उसका शोर खुदबखुदसब को सुनाई दे जाएगा

कड़ी मेहनत का रंग ही ऐसा आता है,
इतिहास रचना मेहनतियों के लिए बड़ी बात नहीं

एक सपना जादू से हकीकत नहीं बन सकता ;
इसमें पसीना , दृढ संकल्प और कड़ी मेहनत लगती है

चुनौती पर शायरी

Hard Work Shayari In Hindi
Hard Work Shayari In Hindi

“सफलता (Success) का कोई शॉर्टकट नहीं है
इसके लिए कड़ी मेहनत (Hard Work) करें

उसे अपनी मेहनत पर इतना भरोसा था की
उसकी क़िस्मत को भी खुद से ज्यादा उस पर भरोसा था

Hard Work Shayari In Hindi
Hard Work Shayari In Hindi

देख लेना ज़िन्दगी में मेहनत से मिले फल का स्वाद
क़िस्मत से मिले फल के स्वाद से ज़्यादा मीठा लगेगा

Review & Discussion

Comment

Please read our comment policy before submitting your comment. Your email address will not be used or publish anywhere. You will only receive comment notifications if you opt to subscribe below.