In This Post, we will share our top 100+ Happy Shayari In Hindi With Images, Happy Moments Quotes With Images, One Line Shayari With Images. You can easy to share it on social media platforms.
Contents
Happy Shayari In Hindi
Dosto aaj kal ki jindgi me har koi humesha khus rahte hai, aur har koi chahta hai ki vo apni khushi ko jahir kare, to dosto aaj kal apni feeling share krne ka sabse achha madhyam Social Media hai, to aise me aap yaha share ki gyi Hindi Happy Shayari ko download kar skte hai or text shayri ko copy karke social media me share kar sakte hai.
Happy Shayari In Hindi With Images

आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये,
आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये,
खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको,
कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये

खुद की होठों पर मुस्कुराहट रख लो,
दुनिया हँसती नजर आएगी

तुम उदास उदास से लगते हो,
कोई तरकीब बताओ मनाने की,
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख सकती हूँ,
तुम कीमत तो बताओ मुस्कुराने की…

हँसते दिलो में ग़म भी हैं,
मुस्कुराती आँखे कभी नम भी हैं,
दुआ करते है आपकी हंसी कभी न रुके,
क्योकि आपकी मुस्कुराहट के दीवाने हम भी हैं
Happy Moments Shayari In Hindi

क़भी चुपके से मुस्कुरा कर देखना,
दिल पर लगे पहरे हटा कर देख़ना,
ये ज़िन्दग़ी तेरी खिलखिला उठेगी,
ख़ुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना

टेंशन से चेहरे पर पिम्पल पड़ते हैं,
रोने से चेहरे पर रिंकल पड़ते हैं,
इसलिए दोस्त हमेशा हँसते रहो,
क्योकि हँसने से चेहरे पे डिंपल पड़ते हैं

बनती है अगर बात तो बांट लो हर ख़ुशी,
गम न ज़ाहिर करो तुम किसी से कभी,
दिल की गहराई में गम छुपाते रहो,
चार दिन की जिंदगी में सदा मुस्कुराते रहो

जिन्दगी में सबसे बड़ा धनवान वो इंसान होता हैं,
जो दूसरों को अपनी मुस्कुराहट देकर उनका दिल जीत लेता हैं
ख़ुशी वाली शायरी

कुर्बान हो जाऊ मुस्कुराहट पर तुम्हारे,
या इसे देखकर जीने का के बहाना ढूंढ लूँ

चलो मुस्कुराने की वजह ढूढ़ते हैं,
तुम हमें ढूढों…हम तुम्हे ढूढ़ते हैं

तुम्हारी मुस्कान से ही शुरू हुई हमारी कहानी,
मुस्कुराते रहना यही आख़िरी तमन्ना हैं हमारी.

मन में परेशानियां बहुत हैं सबको,
पर पाना है कुछ तो समय दो खुदको
Happy Shayari For Love

दुनिया की भीड़ में रब से एक दुआ हैं हमारी,
जिस से मांगी हर ख़ुशी तुम्हारी

सुनो दिल की धड़कने दिल धड़कने लगता है ख्यालों से ही,
ना जाने क्या हाल होगा जब तुमसे मुलाक़ात की बारी आएगी

ज़िन्दगी इतनी भी बुरी नहीं जितनी दिखती है,
जी लो इसके हर पल को ये दोबारा नहीं आती है

उम्मीद की एक किरण भी रौशनी दे जाती है,
दुःख कितना भी हो पर प्यार ख़ुशी दे जाती है
Happy Shayari For Girls

सभी के ज़िन्दगी का सफ़र कुछ ऐसा होता है,
कोई साथी मिले न मिले चलना सबको ही होता है

प्यार जो करता है उसका दिल भी अजीब होता है,
यार जैसा भी हो खुदा से भी अजीज होता है

ख़ुशी कहीं ढूंढने से बिलकुल भी नहीं मिलती,
वो आस पास ही होती है पर देखने से नहीं दिखती

उम्मीद की एक किरण भी रौशनी दे जाती है,
दुःख कितना भी हो पर प्यार ख़ुशी दे जाती है
Happy Shayari For Couple

दिल तो दिल है दिल की बात को कैसे जाने,
हम तो तुम पे मरते हैं हम बस इतना ही जाने

ज़िन्दगी जीने में ऐसे तो कोई फर्क नहीं आता,
जब तक ज़िन्दगी में ज़िन्दगी बनकर कोई नहीं आता

ज़िन्दगी इतनी भी बुरी नहीं जितनी दिखती है,
जी लो इसके हर पल को ये दोबारा नहीं आती है

जब भी होते हो तुम साथ में हमारे,
तो खुद ही मुस्कान आ जाती है पास में हमारे

मैं खुश हूँ इस बात से कि तुम मेरे साथ हो,
दूर हो तो क्या हुआ मुझसे फिर भी दिल के पास हो
Happy Shayari For Friends

खुश हैं हम आज की वो आने वाले हैं,
तनहा दिल को मेरे सुकून पहुँचाने वाले हैं

जब ज़िन्दगी को जीना ही है किसी भी हाल में,
तो थोड़ा ख़ुशी से जीने से तुम्हारा क्या जाता है

मैं उन लम्हों में अक्सर खो जाया करता हूँ,
जिन लम्हों में तुम मेरे पास होती हो

रिश्ता बनाने के लिए एक खून का होना जरुरी नहीं है,
क्योंकि मन से मन का रिश्ता सिर्फ मन से आता है
Happy Shayari For Girlfriend

मुश्किलों में खुद पर विश्वास कर लो,
गम न छू पाए ख़ुशी को इस काबिल कर लो

बीते कल को याद करने से क्या फायदा है,
जो आने वाला कल है उसका स्वागत करो

इससे पहले तो मैं ख़ुशी को बस जाना था,
प्यार करके महसूस किया ख़ुशी क्या होती है

उलझी सी है वो समझ नहीं आता मैं क्या करूँ,
बिना देखे उसे रह नहीं पाता मैं क्या करूँ.
इसलिए सोचता हूँ नहीं देखूंगा अब उसकी तरफ,
पर कमबख्त उसके मुस्कान का मैं क्या करूँ

मैं खुश हूँ इस बात से कि तुम मेरे साथ हो,
दूर हो तो क्या हुआ मुझसे फिर भी दिल के पास हो

लोगों की बातों पर ज्यादा ध्यान न दिया करो,
और मुस्कुराके अपने दिन की शुरुआत किया करो
Hindi Happy Shayari

सच बताऊँ देखकर तुमको चेहरा मेरा बस खिल जाता है.
पर तुम्हारे स्माइल से मेरे शरीर का सारा सिस्टम हिल जाता है

क्यों सीरियस रहती हो आखिर क्या खला है तुम्हारी,
कभी मुकुरारा भी दिया करो फैन है हम मुस्कान के तुम्हारी

जब हमने जहाँ में कदम रखा तो पूरा जहाँ हिला दिया,
पर तेरी मुस्कान ने जहाँ हिलाने वाले को हिला दिया

कहीं मुस्कुराकर बात करने से अगर किसी को ख़ुशी मिलती है.
वहाँ अपना ईगो किनारे रखकर उसे वो ख़ुशी देनी चाहिए

जहाँ रूतबा और दौलत अपना छाप नहीं छोड़ पाती है,
वहाँ छोटी सी मुस्कान भी दोस्ती का काम कर जाती है
Hindi Happy Moments Quotes

कभी किसी को एक पल की मुस्कान देकर देखो,
असली ख़ुशी का एहसास तुम्हे उस दिन चलेगा

ख़त्म कर देंगे हम अपने डर को,
पर चाहना नहीं छोड़ेंगे सनम तुमको

कहीं भी शांति के लिए किसी रुतबे की जरुरत नहीं पड़ती,
बस प्यार की एक मुस्कान भी शांति की शुरुवात कर देती है

आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये,
आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये,
खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको,
कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये
Review & Discussion