
किसी मासूम लम्हे मैं किसी मासूम चेहरे से
मोहब्बत की नहीं जाती मोहब्बत हो जाती है

गलतफहमी की गुंजाईश नहीं सच्ची मोहब्बत में
जहाँ किरदार हल्का हो कहानी डूब जाती है
Dooriyan Shayari Hindi

मेरी चाहत देखनी है तो मेरे दिल पर अपना दिल रखकर देख
तेरी धड़कन ना भड्जाये तो मेरी मोहब्बत ठुकरा देना

पास वो मेरे इतने कि दूटियो का कोई एहसास नहीं फिर भी जाने कयों वो पास होकर भी मेरे पास नहीं

जाने उस शख्स को कैसा ये हुनर आता है,
रात होती है तो आँखों में उतर आता है

Rishte िकसी से कुछ यूँ िनभा लो
की उसके दिल के सारे गम चुरा लो
इतना असर छोड़ दो िकसी पर अपना
के हर कोई कहे हमें भी अपना बना लो

Tumhare नामको होठों पर सजाया है मैंने Tumhari
टूह को अपने दिल में बसाया है मैंने दुनिया आपको
ढूंढते ढूंढते हो जायेगी पागल दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैंने
Dooriyan Shayari In Hindi

उनके साथ रहते रहते उनसे चाहत सी हो गई
उनसे बात करते करते एक आदत सी हो गई
एक पल वो हमे न मिले तो दिल बेचैन हो जाता है
उनसे Dosti निभाते निभाते उनसे मोहब्बत सी हो गई
Review & Discussion