In this post, we will share some of the best quotes or Shayari about the Period, This Period Shayari, person quotes with images are for the girl who was suffering from the period pain.
Period pain ke dard ko ek mahila hee samajh sakatee hai jise shabdon mein bayaan kar paana mushkil hai lekin pairiods pain quotais in hindi ki is post mein mahilaon ke us dard ko shabd dene kee koshish kee gaee hai.
Iss blog me aapko Period Shayari, Period Quotes, Period Status, Period Motivation Quotes, Period Hindi Shayari.
You must read this post of Period Pain Quotes in Hindi all at once.
Contents
Period Shayari, Quotes, Status In Hindi
सेनेटरी पैड खरीदने में शर्माना मत
प्राकृतिक प्रक्रिया है मासिक धर्म घबराना मत
आपकी पीड़ा हर कोई नहीं समझ सकता
जो ना समझे दर्द ज़ख्म उसे दिखाना मत
महावारी आए तो अपवित्र कहलाती है
ना आए तो अभागिन
मासिक धर्म की पीड़ा सहती है हर महिला
चाहे अविवाहित या हो सुहागिन
Period Shayari
स्त्री को पीरियड्स आते हैं
तभी घरों के चिराग जलते हैं
पीरियड्स में स्त्री को अछूता समझने वाले
ख़ुद को बड़ा ज्ञानी कहते हैं
अपना दर्द हर किसी से छिपाती है,
अपने भाई से पेट दर्द का बहाना वो बनाती है ,
अपना पेट पकड़कर किसी कोने में बैठ जाती है
Period Shayari
जब – जब बारी उसकी आती है,
वो तारीख गिनने लग जाती है ,,
मस्तीखोर लड़की भी उन दिनों हँसना भुल जाती है
रोकते हैं देवियों को देवालय में जाने से,
प्रकृति की दी हुई माहवारी के आने से,
माहवारी कोट्स
वो 13 साल की बच्ची अब बड़ी हो जाती है,
जब पहली बार उसे #माहवारी आती है ।
वो गुड्डे-गुड़ियों से खेलना भुल जाती है,
उसके कोमल पैरों में बेडियाँ बंध जाती है ।
अब वह सही मायनों में स्त्री कहलाती है।
Period Status
लाल बिंदी, लाल सिंदूर अगर सुहागन की निशानी है
तो मासिक धर्म की लाल बूंदे मां बनने की निशानी है
मासिक धर्म से उत्पन्न होने वाले जो बुद्धिजीवी
मासिक धर्म को अपवित्र कहते हैं
वो अपनी पवित्रता का प्रमाण दे सकते हैं
ये उसूल कैसे बन गऐ हैं,
बेड़ियों से जकड़ रहे हैं,
पत्थर की देवी को पूज रहे हैं,
और घर की देवी पर अकड़ रहे हैं।
तुम सोच भी नहीं सकते कितना दर्द देता है वो लाल रंग,
दर्द से टुटने लगता है शरीर का हर अंग अंग
ना जाने कितना दर्द उसे सहना पड़ता है
पीड़ा में भी ठीक हूँ उसे कहना पड़ता है
चाह कर भी बता नहीं पाती दर्द पीरियड्स का
कोई कितनी ठोकर मारे उसे चुप रहना पड़ता है
Period Quotes
हर लड़की की माहवारी पीड़ा
थोड़ी कम हो जाती…
अगर ये समाज उसे अशुद्ध
अपवित्र ना बुलाती
उसका दर्द कुछ कम हो जाये ,,
अगर समाज की नज़रों में वो अपवित्र न
कहलाये
किसी भी स्त्री को इतना दर्द
मासिक धर्म आने पर नहीं होता
जितना उसको अपवित्र और अशुद्ध
कहने पर होता है
मासिक धर्म को पाप ना समझो
घर की लक्ष्मी को श्राप न समझो
Period Shayari In Hindi
हाथों से पक्का कर खिलाने वाली अशुद्ध हो जाती है
आस्था और संस्कारों के विरुद्ध हो जाती है
ना जाने यह कैसी प्रथा है ?
मासिक धर्म में एक महिला
अपने ही घर में अछूत हो जाती है
माहवारी है जीवन का आधार
कुदरत का है अनुपम उपहार
मासिक धर्म पर दूर करें अज्ञान
नारी शक्ति का करें सम्मान
अपनी हाइजीन का रखे ख्याल
साफ़-स्वच्छ हो मासिक काल
Period Status In Hindi
मुसीबत नहीं पीरियड का आना
इतनी जागरूकता तो अब लाना
मासिक धर्म है कुदरत का खेल
इसे न समझो कोई झमेल
मासिक चक्र से न रहो अंजान
करो स्त्रीशक्ति पर अभिमान
छोड़ो शर्म और संकोच
पीरियड्स को न समझो बोझ
Period Quotes In Hindi
महावारी को न मानो परेशानी
है ये नारीशक्ति की निशानी
छोड़ो लाज और दकियानूसी सोच
खुलकर करो बात निःसंकोच
Review & Discussion