Contents
Sad Status In Hindi For Life

इश्क़ वो नहीं जो तुझे मेरा कर दे इश्क़ वो है जो तुझे किसी और का ना होने दे

कितनी भी शिद्दत से निभा लो रिश्ते , लोग अपनी ओकात दिखा ही देते हैं !

हम झुकते है क्यूंकि हमे रिश्ते निभाने का शौक है !
वरना गलत तो हम कल भी नहीं थे , और आज भी नहीं हैं !
Sad Status In Hindi For Life 2 Line

इतरा मत इतना अपनी कामयाबी पर कि दूसरों का खयाल ना रहे
तुझे भी आखिर में दूसरों की तरह इसी मिट्टी में मिल जाना है !

उम्र बर्बाद कर दी लोगो ने दुसरो के वजूद में कमी निकालते निकालते,
इतना ही अगर खुद को तराशा होता तो फरिश्ते बन जाते !
Sad Shayari In Hindi For Life Image

कदर करना सीख लो जनाब क्योंकि ना तो ज़िन्दगी वापस आती है और ना ही लोग .

ख़ुशी मेरी तलाश में यूँ ही भटकती रही कभी उसे हमारा घर न मिला कभी उसे हम घर पर न मिले .

एक शमशान के बाहर लिखा था – मंजिल तो तेरी यही थी ,
बस ज़िन्दगी गुजर गई आते आते ! क्या मिला तुझे इस दुनिया से ,
तेरे अपनों ने ही जला दिया तुझे जाते जाते ! !
Sad Status In Hindi On Life

ख़ामोश बैठे हैं तो लोग कहते हैं उदासी अच्छी नहीं ,
ओर जरा सा मुस्कुरा दें तो मुस्कुराने की वजह पूछ लेते हैं !

वक़्त तो होता ही है बदलने के लिए ठहरते तो बस लम्हे है !
Review & Discussion