Contents
Sad Shayari

जीवन में अच्छे लोग खुशियाँ लाते हैं बुरे लोग तजुर्बा .

वक़्त था गुज़र गया ,
वादा था टूट गया,
दिल था भर गया.
इंसान ही तो था बदल गया…

मोहब्बत होने में कुछ लम्हे लगते है पूरी उम्र लग जाती है उसे भुलाने में
Very Sad Shayari

Sach Kaha Na
Kisi Ka Na Hona Dard Deta,
Hai Magar Paa Kar Kho Dena Maar Deta Hai..

वह तेरा मिलना ना होता,
फिर तेरा बिछड़ना ना होता ,
अगर उस दिन हमारा टकराना ना होता

चुप हूँ चुप ही रहने दो मुझे अगर बोल पड़ा तो बहुत लोगों को परेशानी होगी . .
Sad Shayari Status

पहला प्यार,
सच्चा तो होता है लेकिन ये रुलाता भी बहुत है

रुक गया वक़्त उसी वक़्त तो है मगर . . जब उसने कहा मोहब्बत तुमसे नहीं

सुकून…
अकेले रहने का भी अपना सुकून है ना,
किसी के आने की खुशी ना किसी के जाने का गम
Sad Shayari In Hindi With Images

Naraj
किसी से सिर्फ़ इतना नाराज़ होना की, उसे आपकी कमी का एहसास हो जाए,
लेकिन इतना भी नाराज़ मत होना की वो आपको याद किए बिना जीना सिख जाए.
Review & Discussion