Inspirational Shayari In Hindi
न कद बडा , न पद बडा ,
मुसीबत में जो साथ खडा वो सबसे बडा !
हर किसी के अंदर अपनी ताकत और अपनी कमजोरी होती है ,
मछली जंगल में नहीं दौड़ सकती और शेर पानी का राजा नहीं बन सकता ,
इसलिए ” अहमियत ‘ सभी को देनी चाहिए ।
वक़्त आपका है , चाहे तो सोना बना लो ,
चाहे तो सोने में बिता दो ।
अमीरी दिल की हो तो लोग साईकल पर भी ख़ुशी मानते है ,
नहीं तो मैंने कार में भी लोगो को रोते देखा है ।
जहां हिम्मत समाप्त होती हैं वहीं से
तुम्हारी हार की शुरुआत होती है ।
आज भी हारी हुई , बाजी खेलना पसंद है हमें क्युकी हम
तक़दीर से ज्यादा खुद पे भरोसा करते है !
अगर कोई आपसे कुछ मांगे तो दे दिया करो ,
सुक्र करो ऊपर वाले ने आपको देने वालों
में रखा है मांगने वालों में नहीं !
मंजिले बड़ी ही ज़िद्दी होती है ,
और ये केवल उन्हें ही मिलती है ,
जो इसे पाने की जिद कर लेते है !
हर बड़ी कामयाबी के पीछे
एक बहूत बड़ा बलिदान होता है ।
!आपकी सोच हिम्मत और भरोसे पे निर्भर करता है ,
की आप अपना लक्ष्यअपने लिए कठिन बनायेंगे याआसान !
बदल जाओ वक्त के साथ या फिर वक्त बदलना सीखो
मजबूरियों को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो !!
परेशानीआति है तब उस बंदे को पता
चलता है कि वो कितना पावरफुल है !
हम जब छोटे थे , मंदिर में भीड़ के कारण पिता के कंधे पर
बैठ कर भगवान के दर्शन करते थे , पर उस वक्त भगवान के
दर्शन करते वक्त यह समझ नहीं थी कि …
हम खुद भगवान के कंधे पर ही बैठे है !
जिस समय आप गुजरे वक्त के बारे में सोच रहे होते हैं ,
उस समय भी वक्त गुजर रहा होता है !
बड़ी रौनक होगी आज भगवान के दरबार में ,
एक फरिश्ता पहुंचा है जमीं से आसमान में
सोच Branded होनी चाहिए कपडे नहीं .. !
दुःख की बात ये है , की वक्त बहुत कम है ,
खुसी की बात ये है , की अभी भी वक्त है
मैं सही निर्णय लेने में यकीन नहीं करता बल्कि
फैसले लेकर उन्हें सही साबित करने में यकीन करता हूँ ।
” अनजानीराहोंपर वीर ही आगे बढ़ा करते हैं
कायरतो परिचितराह पर ही तलवारचमकाते हैं । “
Review & Discussion