Girls Status In Hindi

कुछ बात ना बिगड़ जाये ,
इसलिये तेरी सारी बातें मान लेते है हम

दो कदम तो सब चल लेते हैं , लेकिन जिन्दगी भर कोई साथ नहीं निभाता ,
अगर रोने से भुली दी जाती यादें , तो हँस कर कोई गम ना छुपाता

हम नहीं जानते की रिश्तों में बेवफाई क्यों मिलती है ,
बस इतना जानते हैं की जब दिल भर जाता है तो लोग छोड़ जाते हैं ।
Sad Girls Status In Hindi

तमाम गिले शिकवे भूलकर बात कर लिया करो ,
सुना है मौत मुलाकात का मौका नही देती

कोई जाना चाहता है तो जाने दो, अब ज़बरदस्ती तो रिश्ते नहीं निभाये जाते ना ?

भुला के मुझको अगर तुम भी हो सलामत तो भुला के तुझको संभलना मुझे भी आता है ।
नहीं है मेरी फितरत में ये आदत वरना तेरी तरह बदलना मुझे भी आता है ।
Review & Discussion