Here you will get Best And Latest Emotional Shayari For Husband Wife With Images, If you want then below I share, Download Now Images and Copy The Shayari Text And Share With Your Husband/Wife.
Also Read This amazing Shayari:-
Contents
Emotional Shayari For Husband Wife

आपको पहली बार मुस्कुराते हुए देखा ऐसा लगा
जैसे पूरी दुनिया हसीन और नयी सी हो गयी है !

पति पत्नी का रिश्ता तो पवित्र होता है , इसलिए जब एक बार
हाथ थाम लें तो फिर मरते दम उसका तक हाथ ना छोड़े ।

पति – पत्नी या तो एक – दूसरे की सबसे बड़ी ताकत बन सकते हैं
यदि वे एक दूसरे पर भरोषा करे और एक दूसरे का दिल से साथ दें ।

हवा चुरा ले गयी मेरी शायरी की किताब देखो आसमां पढ़ के रो रहा है बेहिसाब आज

दो मुलाक़ात क्या हुई हमारी तुम्हारी निगरानी मे सारा शहर लग गया
2 Line Shayari For Husband

दम तोड़ जाती है हर शिकायत लबों पे आकर
जब मासूमियत से वो कहती है । मैंने क्या किया है

Ab We Bhi Mujhe Par Ungliyan Uthate
Hai jinhen Haath Utha Kar Duaa Main Manga Tha

जायका अलग है हमारे लफ़्जो का कोई समझ नहीं पाता कोई भुला नहीं पाता

इश्क के चांद को अपनी पनाह में रहने दो लबों को ना खोली आंखों को कुछ कहने दो
Emotional Shayari For Husband Wife With Images

Hamein Na Dekh Jamane Ki Gard Aakhon Se
Tujhe Khabar Nahi Hum Tujh Ko Kitna Chahte Hai

Na Tadapta Dil Na Roti Aakhein Na Labon Pe Naam
Aata Hum Teri Tamanna Q Karte Agar Tere Jaisa Rei Aur Hota

Main Accha Hoon Ya Bura Hoon Apne Liye Hoon
Main Khud Ko Nahi Dekhta Aauron Ki Najar Se

Mujhe Mazboor Katri Hai Teri Yaaden Warna
Shayari Karna Ab Mujhe Khud Accha Nahi Lagta

Ek Dewana Dewanigi Main Badi Baat Kahe
Gaya Qayamat Ki Ghadi Ko Mulaqaat Hogi
Emotional Shayari For Husband

कोई लफ्ज़ नही फिर भी कलम उठाई है बस तुमको यही |
जताना था कि याद तुम्हारी आयी है

Waqt Hi Nahi Raha Kisi Se Wafa Karne Ka Janab
Had Se Zayda Chaho To Log Matlabi Samjh Lete Hai

Kab Tak Aakhon Main Jane Ka Kachra Jane Ka Bahan
Karoon Lo Aaj Sare Aam Kaheta Hoon Tumhe Yaad Kar Ke Rota Hoon

इस दुनिया में सबसे अच्छी और सबसे खूबसूरत चीजें देखी
या सुनी नहीं जा सकतीं हैं , लेकिन उन्हें दिल से महसूस किया जा सकता है !!
Emotional Shayari For Wife

सच्चा प्यार वो होता है , जो आपकी आत्मा को जगाता है ,
अधिक पाने को लालायित करता है , दिल में आग पैदा करता है
और दिमाग को सुकून पहुंचता है । जो मैं आपको हमेशा के लिए देने की आशा करता हूं !!!

अधूरा ही रह जाता है हर लफ्ज़ ,
मेरी शायरी का तेरे अहसास की खुश्बू के बिना !!


मैंने आपको चुना है । चाहे मुझे और कितने भी मौके मिले में
सिर्फ आपको ही बार बार चुनूँगा , वो भी बिना किसी क्षण को गँवायें !!

आप जब मुझे हंसाते हो अच्छा लगता है , आप मुझे मनाते हो अच्छा
लगता है , आप जब मुझे प्यार करते हो अच्छा लगता है ,
शायद आपकी हर अदा मुझे अच्छी लगती है !!
Emotional Shayari For Hubby

जब आप महसूस करते हैं कि आप किसी और के साथ
अपना पूरा जीवन व्यतीत करना चाहते हैं , तो आप चाहते हैं
कि आपका शेष जीवन जल्द से जल्द शुरू हो सके !!

आप जब मुझे हंसाते हो अच्छा लगता है , आप मुझे मनाते हो
अच्छा लगता है , आप जब मुझे प्यार करते हो अच्छा लगता है ,
शायद आपकी हर अदा मुझे अच्छी लगती है !!

तुम्हे दिल से प्यार करना और तुम्हे बाहों में लेना दोनों अब मेरे शौक है !!

क्या खूब रंग दिखाती है जिंदगी क्या इक्तेफ़ाक होता है ,
प्यार में ऊम्र की सीमा नहीं होती और हर उम्र में प्यार की सीमा !!

जब मैं आपको बताता हूं कि मैं आपसे प्यार करता हूं , में इसे आदत
से नहीं कह रहा हूँ , मैं आपको याद दिला रहा हूं कि आप मेरी जिंदगी हैं !!

अगर आप किसी से प्यार नहीं कर सकते तो उससे शादी मत
कीजिये और अगर शादी कर ली है तो उसे जिंदगी भर प्यार कीजिये ।
Review & Discussion