Contents
Achhe Vichar in Hindi
हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आप सबसे Achhe Vichar in Hindi शेयर करने वाला हूँ, तो दोस्तों यदि आप अच्छे विचार हिंदी में पढ़ना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं, दोस्तों आजकल सभी लोग Acche Vichar Hindi में पढ़ना पसंद करते हैं और सभी लोग अपने Whatsapp में भी लगाते हैं
Aacha bolna aur accha krna ye insaan me ek visesta honi chahiye, taki wo logon ke man me apni ek alg pehchan bna ske. Acche vichar ke saath aap ek aache uchayi per pahuch skte hain. Ye anmol vichar aapko aapne jindagi me bohoot he sahayata krega.
दोस्तों आजकल सभी social media से connect हैं आज कल सभी लोग अपने Whatsapp, Facebook, Instagram में Good Night, Good Morning status लगाते हैं और कुछ लोग तो Sad Shayari In Hindi भी status में लगाते हैं और कुछ लोग तो Hindi Achhe Vichar लगाते है
दोस्तों जानता हूँ की कुछ लोगो को Text Status लगाने में मज़ा नहीं आता हैं वो चाहते हैं की हम अच्छे विचार फोटो भी शेयर करे तो दोस्तों आपको चिंता करने की कोई बात नहीं हैं हम इस पोस्ट में आप सबसे Achhe Vichar in Hindi With Images भी शेयर कर रहे हैं आप इन सभी को डाउनलोड कर सकते हैं
- [ 250+ जिंदगी+ Motivational शायरी ]
- { Latest 120+ } जिन्दगी से जुड़े कुछ सच्चे Status
- Suvichar In Hindi
Achhe Vichar in Hindi
“अच्छे” और “सच्चे” रिश्ते न तो “खरीदे” जा सकते हैं, . न ही “उधार” लिऐ जा सकते हैं इसलिए उन लोगों को जरूर “महत्व” दें जो “आपको” महत्व देते हैं..!!
बड़ा आदमी वह है जो अपने पास बैठे व्यक्ति को छोटा महसूस ना होने दे !
सच्चाई के लिए कुछ भी छोड़ देना चाहिए,
पर किसी के लिए भी सच्चाई नहीं छोड़ना चाहिए।
मैंने भगवान से शक्ति मांगी उसने मुझे मुश्किल हालात में डाल दिया।
समय का पाबंद होना, लोगों पर आपके विश्वास को बढ़ाता है।
कर्म की उत्पत्ति विचार में है, अतः विचार ही महत्वपूर्ण हैं।
सबसे बड़ा दान तो अभयदान है, जो सत्य,
अहिंसा का पालन करने से दिया जा सकता है |
छोड़िए शिकायत शुक्रिया अदा किजिये
जितना है पास पहले उसका मजा लीजिये
खुद के ऊपर विश्वास रखो साहब , फिर देखना 1 दिन
ऐसा आएगा कि घड़ी दूसरे की होगी और समय आपका …
वक्त दिखाई नहीं देता है, पर बहुत कुछ दिखा देता है
हमे कुहरा भी एक बहुत बड़ी बात सिखाती है, कि जब हमे
जिंदगी के रास्ते साफ न दिखाई दे तो बस हमे चलते रहना चाहिए,
रास्ते अपने आप बनते जायेंगे।
सफल होने के लिए, सफलता की आपकी इच्छा
असफलता के डर से अधिक होनी चाहिए
बुरे वक़्त में कंधे पर रखा गया हाथ,
कामयाबी की तालियों से ज्यादा मूल्यवान होता है
सफलता की ख़ुशी मनाना अच्छा है पर उससे जरूरी है
अपनी असफलता से सीख लेना
भाग्यशाली वो नही होते जिन्हे सब कुछ अच्छा मिलता है , बल्कि वो होते है जिन्हे जो मिलता
वक़्त तेरा लाख शुक्रिया जो भी सीखा है तुझसे ही सीखा है
जन्म से ना तो कोई दोस्त पैदा होता है
और ना ही दुश्मन , वह तो हमारे घमंड , ताकत या
इस कलयुग में रूपया चाहे कितना भी गिर जाए , इतना कभी
नहीं गिर पायेगा , जितना रूपये के लिए इंसान गिर चूका है ..
यदि आपको जिंदगी में बहुत ज्यादा सफल होना है तो
आपको बहुत ज्यादा ध्यान के साथ मेहनत करने की जरुरत है ।
अच्छे ” और ” सच्चे ” रिश्ते न तो ” खरीदे ” जा सकते हैं न ही ” उधार ” लिऐ जा सकते हैं ।
इसलिए उन लोगों को जरूर ” महत्व ” दें जो ” आपको ” महत्व देते हैं .. !!
दुनिया में भगवान का संतुलन कितना अद्भुत है ।
100 किलो अनाज बोरा जो उठा सकता है ।
वो खरीद नहीं सकता और जो खरीद सकता है वो उठा नहीं सकता ||
असली मर्द हालातों से लड़ते है ,
और कमजोर मर्द घर की स्त्रियों से ।
जो आप की बुराई करते है करने दो क्योंकि ऐसी छोटी हरकत छोटी सोच के लोग ही करते है
क्या खूब कहा है एक पिता ने , हमें तो सुख में साथी चाहिये दुःख में तो मेरी बेटी ही काफी है ।
अगर आप भी सफलता का आनंद लेना चाहते हैं, तो अपने जीवन में कठिनाइयों का भी आगमन करवाइए।
खुदा ने बड़े अज़ीब से ये दिल के रिश्ते बनाये है , सबसे ज़्यादा वही रोया है जिसने दिल से निभाये है
यदि आपको जिंदगी में बहुत ज्यादा सफल होना है तो आपको बहुत ज्यादा ध्यान के साथ मेहनत करने की जरुरत है।
दो चेहरे इंसान कभी नहीं भूलता एक मुश्किल में
साथ देने वाला और दूसरा मुश्किल में साथ छोड़ने वाला ।
‘ जो व्यक्ति भावनाओं में उलझ कर रह जाता है उसे कभी बड़ी उपलब्धि हासिल नहीं होती ।
इसलिए सब बात भूल कर सिर्फ लक्ष्य पर ध्यान दिजिए .. !! s एक कदम सफलता की ओर
अगर ज़िन्दगी में कोई मुकाम हासिल करना है तो देर रात
तक चैटिंग करने अपने करियर की सेटिंग करने पर फोकस करो ।
शांत रहना सीखे .. लोहा ठंडा होने पर मजबूत होता है . गर्म रहने पर उसे किसी में ढाला जा सकता है ।
डरो जो वास्तविक नहीं है , ना कभी था ना कभी होगा.जो वास्तविक है , वो हमेशा था और उसे कभी नष्ट नहीं किया जा सकता
माना की वक़्त सता रहा है . मगर कैसे जीना है , वो भी तो बता रहा है ,
नींद बिस्तर से हासिल नहीं होती साहब … दिल में सुकून चाहिए इसे पाने के लिए
शब्द केवल चुभते हैं !! खामोशियां … मार देती
Acche Vichar Hindi
जिससे किसी को उम्मीद नहीं होती अक्सर वही लोग कमाल करते हैं . . .
बेहतर यही होगा कि आप कोशिश करें शायद इसमे आप नाकामयाब हो जाएं और उससे कुछ सीखें बजाये इसके की आप कुछ करें ही नहीं।
मन में जो है साफ़ – साफ़ कह देना चाहिए क्योकि सच बोलने से फैसले होते है और झूठ बोलने से फासले . . ! !
जीवन एक महान कैनवास है, और आपको उसे विभिन्न रंगों से सजाना चाहिए।
LIFE GOALS पर ध्यान दो COUPLE GOALS तो कभी भी पूरे हो सकते है ।
अगर आपको यह लगता है कि आप बिल्कुल अकेले हैं, तो सबसे पहले आकाश की तरफ देखें, पूरा ब्राहाण्ड आपका साथ देने के लिए तैयार है, मगर इसके लिए आपको जरूरत है तो सिर्फ मेहनत करने की – एपीजे अब्दुल कलाम
Achche Vichar In Hindi
जीतने का मजा तब ही आता है , जब सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हो ।
जो आत्मशक्ति का अनुसरण करके संघर्ष करता है उसे महान विजय अवश्य मिलती हैं.
मैं पढ़ाई में कभी टॉपर नहीं रहा लेकिन आज सभी toppers मेरी कंपनी में Employee है ।
जब तक हम ये जान पाते हैं कि ज़िन्दगी क्या है तब तक ये आधी ख़तम हो चुकी होती है.
जिस चीज में आपका INTEREST हैं , उसे करने का कोई TIME FIX नहीं होता । चाहे रात का 1 ही क्यों न बजे हो ।
सज्जन पुरुष की वास्तविक परिभाषा यही है कि वह कभी किसी पुरुष को पीड़ीक नहीं करता। – सी. न्यूमैन
Ache Vichar Hindi
साइकिल और जिंदगी , तभी बेहतर चल सकती है , जब चैन हो
दर्द और खुशी दोनों ही अच्छे शिक्षक हैं, क्योंकि दोनो ही हमें अपने स्थितियों में कुछ न कुछ सिखाते जरूर हैं – स्वामी विवेकानंद
क्या खूब कहा है किसी ने महल के नौकर बनने से अच्छा है अपनी झोपड़ी के मालिक बन कर खुश रहो ।
आप अभी वो हैं जो आप रह चुके हैं। आप बाद वो होंगे जो आप अभी करेंगे। – भागवान बुद्ध / LORD BUDDHA
बड़ों की बातें हमेशा ध्यान से सुनो , क्योंकि वे जब भी कुछ कहते है तो अपने तजुर्बे से कहते है ।
रोग अपनी देह में पैदा होकर भी हानि पहुंचाता है और औषधि वन में पैदा होकर भी हमारा लाभ ही करती है।
हर किसी के लिये ” Available ” मत रहो , क्योंकि जो चीज आसानी से उपलब्ध रहती है उसकी कोई कद्र नहीं करता
बड़ा सोचो, जल्दी सोचो, सबसे आगे सोचो, विचारों पर किसी का भी एकाधिकार नहीं है। – धीरूभाई अंबानी
दुनिया के लिए शायद आप एक व्यक्ति हो , लेकिन आपके मां – बाप के लिए आप पूरी दुनिया हो ।
हित चाहने वाला पराया भी अपना है और अहित करने वाला अपना भी पराया है।
भले ही ईश्वर मुझे मेरी मेहनत का फ़ल दुसरों की अपेक्षा देरी से देते हैं परंतु मुझे दूसरों से बेहतर चीजें ही मिलती हैं ।
हर इंसान को परछाई और आईने की तरह ही दोस्त बनाने चाहिए, क्योंकि परछाई कभी साथ नहीं छोड़ती और आईना कभी भी झूठ नहीं बोलता।
Achhe Vichar Hindi Mein
समस्या का अंतिम हल माफी ही है कर दो या मांग लो ।
यदि आपको जिंदगी में बहुत ज्यादा सफल होना है तो आपको बहुत ज्यादा ध्यान के साथ मेहनत करने की जरुरत है।
सच्चा चाहने वाला आपसे अच्छी बुरी हर तरह की बात करेगा परन्तु धोखा देने वाला सिर्फ प्यार भरी बात करेगा ।
“अतीत की चिंता मत करो, उसे भूल जाओ। बीती हुई बातों में चिंता से सुधार नहीं हो सकता।”
में खुद से कभी हारा नहीं , फिर दूसरों में क्या औकात जो मुझे हरा सके ।
जन्म से ना तो कोई दोस्त पैदा होता है और ना ही दुश्मन, वह तो हमारे घमंड, ताकत या व्यवहार से बनते है।
एक अच्छा दोस्त बुरे वक़्त को भी अच्छा बना देता है ।
इंसान की इच्छाएं समुद्र की तरह ही असीमित और अनंत हैं, अगर एक इच्छा पूरी होती है तो, यह समुद्र में कोलाहल की तरह ही अनंत इच्छाएं जागृत करती है।
Osm