Girls Status In Hindi

जरूरत थी तभी खतम हो गयी, मोहब्बत होती तो आज भी होती

चेहरे अजनबी हो गए तो कोई बात नहीं ,
लेकिन जब रवैये अजनबी हो जाएँ तो बडा तकलीफ होता है ।

एक चाहत होती है अपनों के साथ जीने की ,
वरना पता तो हमे भी है की मरना अकेले ही है ।
Sad Girls Status In Hindi

एक बात बोलूं
प्यार की कदर तुझे तब होगी,
जब तेरा इश्क तेरे सामने किसी और का हो जाएगा

किसी के पास आने पर खुशी हो न हो ,
पर दूर जाने पर बड़ी तकलीफ होती है

कोई ” हालात को नहीं समझता ,
तो कोई जज़्बात ‘ को नहीं समझता
ये तो बस अपनी – अपनी समझ है, कोई कोरा कागज़ भी पढ़ लेता है ,
तो कोई पूरी किताब नहीं समझता
Breakup Girls Status In Hindi

वो खामोश होता था तो हम तड़प जाते थे ,
आज हम खामोश हुए तो उसने हाल तक ना पूछा . . . . ।

जिंदगी में हम ने कभी कुछ चाहा ही नहीं ,
जिसे चाहा उसे कभी पाया ही नहीं ,
जिसे पाया उसे यूँ खो दिया ,
जैसे जिंदगी में कभी कोई आया ही नहीं

जब किसी को खोने की नौबत आ जाती है ,
तभी उसे पाने की क़ीमत समझ | आती है
Review & Discussion